लखनऊ/एटा।उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सामने आया यह हत्याकांड रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला है। जिस घर में खुशियों की बातें होनी थीं, वहां खून की चीखें गूंज उठीं। शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या का राज जब खुला, तो हर कोई सन्न रह गया। इस सामूहिक हत्याकांड का कातिल कोई बाहरी नहीं, बल्कि उसी घर का बेटा—कमल सिंह—निकला।

भीतर का नज़ारा देखकर पुलिस भी दहल गई

सोमवार की सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। भीतर का नज़ारा देखकर पुलिस भी दहल गई। 70 वर्षीय गंगा सिंह शाक्य, उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), बहू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) खून से लथपथ पड़े थे। सभी के सिर और चेहरे पर ईंट से बेरहमी से वार किए गए थे। पूरा घर कत्लगाह में तब्दील हो चुका था।घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी आगरा, अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में ही पुलिस को यकीन हो गया था कि यह वारदात किसी करीबी के हाथों ही अंजाम दी गई है। न कोई जबरन घुसपैठ, न लूटपाट—हर सुराग घर के अंदर ही इशारा कर रहा था।

फुटेज में कमल सिंह की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं

जांच की दिशा तब साफ हुई जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कैमरों में घर के भीतर-बाहर आने-जाने की पूरी टाइमलाइन कैद थी। फुटेज में कमल सिंह की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की और यहीं से कहानी ने खौफनाक मोड़ ले लिया।पूछताछ में कमल सिंह टूट गया। उसने कबूल किया कि बेटी की शादी तय हो चुकी थी और पैसों को लेकर घर में तनाव चल रहा था। शादी के खर्च के लिए पैसे जुटाने में दो दिन की देरी हो गई थी। सोमवार को खाना खाते वक्त पत्नी ने पैसों को लेकर ताना मार दिया। बात बढ़ी, झगड़ा हुआ और गुस्से में अंधा होकर वह छत पर गया, वहां से ईंट उठाई और पहले पत्नी व बेटी पर हमला कर दिया।

वारदात के बाद भी उसका दिल नहीं कांपा

चीख-पुकार सुनकर मां श्यामा देवी कमरे में पहुंचीं, तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया। इसके बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से कैंसर से पीड़ित पिता गंगा सिंह की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई। कुछ ही मिनटों में एक बेटा अपने ही परिवार का जल्लाद बन चुका था।वारदात के बाद भी उसका दिल नहीं कांपा। वह बाइक लेकर घर से निकला, मेडिकल स्टोर पहुंचा, वहां से पैसे लिए और पेट्रोल पंप की ओर चला गया—जैसे कुछ हुआ ही न हो। थोड़ी देर बाद बेटा देवांश घर पहुंचा, तब इस खौफनाक सच से पर्दा उठा।

आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया : डीआईजी

डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल ईंट बरामद कर ली गई है और आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान भी मिले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है।एटा का यह हत्याकांड एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर गया है कि पैसों, तनाव और गुस्से में इंसान किस हद तक गिर सकता है—जहां खून के रिश्ते भी मायने नहीं रखते।

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : 2027 में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी बसपा, मायावती का ऐलान-अपने दम पर बनेगी सरकार

यह भी पढ़े : माघ मेला : मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का महासंगम, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *