एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।  दिल्ली से बागडोगरा जा रही एक यात्री विमान में बम होने की सूचना मिलने से हवाई सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। संभावित खतरे को देखते हुए विमान को एहतियातन लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। जैसे ही विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा, सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत सख्त कर दिया गया।

यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला

विमान के रनवे पर रुकते ही उसे चारों ओर से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। इसके बाद यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट पर पहले से तैनात सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला। विमान के केबिन, कार्गो एरिया और यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली गई।सूचना के बाद एयरपोर्ट परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि सुरक्षा बलों की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बनी रही। वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरे ऑपरेशन की निगरानी की।

यात्री को किसी प्रकार की चोट या नुकसान नहीं पहुंचा

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, सभी यात्रियों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उनकी आवश्यक सुरक्षा जांच भी की गई। किसी भी यात्री को किसी प्रकार की चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने की जानकारी सामने आई है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।फिलहाल, बम की सूचना की सत्यता और उसके स्रोत का पता लगाने के लिए संबंधित एजेंसियां जांच में जुटी हैं। एहतियातन एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद तय की जाएगी।

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : 2027 में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी बसपा, मायावती का ऐलान-अपने दम पर बनेगी सरकार

यह भी पढ़े : माघ मेला : मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का महासंगम, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *