चंदौली । उत्तर प्रदेश के चंदौली के पीडीडीयू नगर में गुरुवार की रात रफ्तार का खौफनाक खेल देखने को मिला। मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर बंगाल नंबर की काली स्कॉर्पियो मौत बनकर दौड़ी और चंद सेकेंड में सड़क को मलबे में बदल दिया। 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पहले साइकिल सवार को कुचल दिया, फिर एक के बाद एक चार वाहनों को रौंदते हुए डिवाइडर से जा टकराई।

हादसा इतना भीषण था कि टोटो के परखच्चे उड़ गए

हादसा इतना भीषण था कि टोटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। वाराणसी से काम कर घर लौट रहे चंदौली के चौरहट निवासी इरशाद अहमद (25) स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार गूंज उठी और हर तरफ खून व मलबा बिखर गया।

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

इस बेकाबू वाहन ने दूसरी साइकिल, एक ऑटो/टोटो और सड़क किनारे खड़ी कार को भी जबरदस्त टक्कर मारी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें मोहम्मद इस्लाम (20) और सलमान (36) की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया, जबकि दो अन्य घायलों की पहचान देर रात तक नहीं हो सकी।

स्कॉर्पियो में चालक के साथ एक और व्यक्ति सवार था

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो चालक हरीश यादव (30) निवासी बड़ी पियरी, चेतगंज वाराणसी को दबोच लिया। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो ने चार वाहनों को टक्कर मारी है, जिसमें एक युवक की मौत और चार लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चालक के साथ एक और व्यक्ति सवार था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया

पड़ाव चौराहे पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही

पड़ाव चौराहे पर देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस खौफनाक मंजर को याद कर सहमे हुए हैं।

यह भी पढ़े : माघ मेला : मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का महासंगम, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


यह भी पढ़े : 2027 में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी बसपा, मायावती का ऐलान-अपने दम पर बनेगी सरकार

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती 2025: होमगार्ड अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *