एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । चिनहट क्षेत्र की आदर्श विहार कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय नवविवाहिता ऐमन ख़ान की सऊदी अरब के जद्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार को जब कानूनी प्रक्रिया के बाद उसका शव घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग पाया गया है। हालांकि, मृतका के पिता शेर अली ख़ान ने दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।परिजनों के मुताबिक ऐमन ख़ान बी-टेक (कंप्यूटर साइंस) कर चुकी थी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। उसकी शादी 10 अप्रैल 2025 को रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी जमील अहमद के बेटे आमिर से मुस्लिम रीति-रिवाज के तहत हुई थी। आरोप है कि शादी में दहेजलोभियों की मांग पर सोने-चांदी के जेवर, कीमती फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, घरेलू वस्तुएं और चार पहिया वाहन दिया गया था।
दहेज की मांग को लेकर करता था मानसिक रूप से प्रताड़ित
तहरीर में बताया गया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद आरोपी पक्ष ने इनोवा कार और 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। 29 अप्रैल 2025 को आमिर अपनी पत्नी ऐमन को सऊदी अरब ले गया, जहां पति आमिर, उसका भाई उमैर, बहनोई राशिद और मोहम्मद रफी ने मिलकर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी। परिजनों का आरोप है कि इसी उत्पीड़न के चलते ऐमन को जान देने पर मजबूर किया गया।
सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा
पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति आमिर, उसके भाई उमैर, बहनोई राशिद और मोहम्मद रफी के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण की हाईलेवल मीटिंग, अपराध पर सख्ती और पुलिस सुधारों का रोडमैप तय
यह भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती 2025: होमगार्ड अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट
