रायबरेली।कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार देर रात अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे और उनका स्वागत पूरे जोश-खरोश के साथ हुआ। शहर के चुरुवा बार्डर से लेकर बछरावां कस्बा, हरचंदपुर और गंगागंज तक सड़कों पर जमा जनता और पार्टी पदाधिकारी फूल बरसाकर उनका अभिवादन करते रहे। शहर की सड़कों पर उनका काफिला चलता रहा और राहुल गांधी सीधे गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों से संगठन और क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी ली।

उमरन गांव में मनरेगा चौपाल का आयोजन करेंगे

राहुल गांधी का यह दौरा एक दिन का है, लेकिन कार्यक्रम बेहद व्यस्त और महत्वपूर्ण है। मंगलवार को वह रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा चौपाल का आयोजन करेंगे। इस चौपाल में वह मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति, मजदूरों की समस्याओं और केंद्र सरकार की उपेक्षा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। इस मौके पर सांसद निधि के करीब तीन करोड़ रुपये की परियोजनाओं—सड़क, बरातघर और अन्य विकास कार्यों—का लोकार्पण भी किया जाएगा।

इस दौरे में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी ध्यान केंद्रित

राहुल गांधी ने इस दौरे में पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी ध्यान केंद्रित किया। गेस्ट हाउस में उन्होंने पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से बैठक कर रणनीति पर चर्चा की। साथ ही आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया।

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण

सुबह 9:00–10:00: गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से बैठक

सुबह 11:15–11:30: सांसद निधि परियोजनाओं का उद्घाटन

सुबह 11:45–12:00: राजकीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

दोपहर 12:15–12:30: पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के घर पर बैठक

दोपहर 13:45–14:45: रोहनिया उमरन गांव में मनरेगा चौपाल

रात: भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम

अगले दिन सुबह: दिल्ली के लिए प्रस्थान

यह दौरा पंचायत चुनाव तैयारियों पर केंद्रित

राहुल गांधी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडेय से प्रदेश की राजनीतिक स्थिति, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और वीबी-जी-राम-जी के खिलाफ चलाए जा रहे चरणबद्ध कार्यक्रमों की जानकारी ली।राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, राहुल गांधी का यह दौरा न सिर्फ विकास कार्यों और पंचायत चुनाव तैयारियों पर केंद्रित है, बल्कि जनता के साथ सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को उठाने और क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : 2027 में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी बसपा, मायावती का ऐलान-अपने दम पर बनेगी सरकार

यह भी पढ़े : माघ मेला : मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का महासंगम, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *