एटाउत्तर प्रदेश के एटा जिले के गांव नगला प्रेमी में रविवार दोपहर एक ऐसा खौफनाक घटनाक्रम सामने आया जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों—गंगा सिंह शाक्य (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22)—को बेरहमी से मारा गया। हत्यारे ने घर में घुसकर ईंट से सिर और चेहरे पर कई बार वार कर उन्हें मौत के घाट उतारा।

देवांश जब पहुंचा तब हुई घटना की जानकारी

मकान के भीतर दृश्य इतना भयावह था कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी सदमे में आ गई। नीचे कमरे में गंगा सिंह का शव चारपाई पर पड़ा था, ऊपर की मंजिल पर रत्ना और ज्योति के शव फर्श और बेड पर बिखरे थे। श्यामा देवी गंभीर रूप से घायल पाई गईं, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।इस सामूहिक हत्या का खुलासा तब हुआ, जब गंगा सिंह का 12 वर्षीय पोता देवांश स्कूल से घर लौटा और उसने सभी शव देखे। मासूम की चीख सुनकर आसपास के लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने तीनों मंजिलों को सील कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया

पुलिस ने तीनों मंजिलों को सील कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से ईंट बरामद हुई है, जिसे हत्यारे ने वार करने के लिए इस्तेमाल किया। फिलहाल पुलिस हत्या और अन्य संभावित एंगल्स की जांच कर रही है। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत और विवादमुक्त था।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की सटीक वजह सामने आएगी। इस जघन्य कांड ने गांव नगला प्रेमी में खौफ और मातम फैला दिया है।

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : 2027 में बिना गठबंधन मैदान में उतरेगी बसपा, मायावती का ऐलान-अपने दम पर बनेगी सरकार

यह भी पढ़े : माघ मेला : मकर संक्रांति पर प्रयागराज में आस्था का महासंगम, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *