संजीव सिंह, बलिया । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महर्षि भृगु की तपोस्थली बलिया में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गंगा के शिवरामपुर और महावीर घाट समेत जिले के अन्य प्रमुख घाटों तथा सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र हर-हर गंगे और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।

सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और दान-पुण्य किया

श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और दान-पुण्य किया। कई स्थानों पर खिचड़ी, तिल-गुड़, वस्त्र और अन्नदान का आयोजन किया गया। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा और सरयू में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी विश्वास के साथ दूर-दराज से आए लोगों ने घाटों पर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान किए। दिन चढ़ने के साथ घाटों पर मेले जैसा माहौल बन गया। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने गुड़, तिल और चावल दान कर पर्व मनाया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

प्रमुख घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई थी

प्रमुख घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई थी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैद दिखी। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जगह-जगह चेंजिंग रूम बनाए गए थे। मकर संक्रांति के अवसर पर बलिया में गंगा के साथ ही सरयू तट पर भी आस्था, श्रद्धा और उत्साह का संगम देखने को मिला। गंगा स्नान के बाद लोगों ने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में भी जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़े : डीजीपी राजीव कृष्ण की हाईलेवल मीटिंग, अपराध पर सख्ती और पुलिस सुधारों का रोडमैप तय

यह भी पढ़े : छत पर खून का तांडव, मां-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गांव वालों के सामने फेंकता रहा मांस के टुकड़े

यह भी पढ़े : प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत से बढ़ी सियासी हलचल, कटियार की दावेदारी ने बढ़ाया नेतृत्व का धर्मसंकट

यह भी पढ़े : यूपी पुलिस भर्ती 2025: होमगार्ड अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *