लखनऊ । एडीजी 112 नीरा रावत ने नई शुरूआत करते हुए नए साल के पहले दिन दो संवाद अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया । जिन्हें माह दिसम्बर में सर्वाधिक इवेंट अटेंड कर कॉलर्स को त्वरित मदद पहुंचाने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र व 1100 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

सर्वाधिक कॉल अटेंड करने वाली दो संवाद अधिकारियों का किया सम्मान


माह दिसंबर में सर्वाधिक इवेंट अटेंड करने वाली संवाद अधिकारी ओएमसी प्रयागराज शिखा सिन्हा, संवाद अधिकारी यूपी112 मुख्यालय मुस्कान तिवारी को पुरस्कृत किया गया। संवाद अधिकारी शिखा सिन्हा द्वारा माह दिसंबर 2023 में 1226 इमरजेंसी इवेंट औसत समय 2.20 मिनट में व संवाद अधिकारी मुस्कान तिवारी द्वारा 561 नॉन- इमरजेंसी इवेंट औसत समय 6.33 मिनट में बनाते हुए कॉलर को त्वरित सहायता पहुंचाने का कार्य किया गया।

एडीजी ने नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

 नव वर्ष के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी। उन्होंने शिखा और मुस्कान को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इसी तरह हम प्रत्येक माह और अधिक कैटेगरी को शामिल कर कम से कम पांच कैटेगरी में पांच संवाद अधिकारियों व संप्रेक्षण कक्ष के एक बेस्ट सुपरवाइजर को पुरस्कृत करेंगे।  हमें विश्वास है कि आप सभी लोग पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करेंगे, जिससे हम और कम समय में कॉलर को मदद पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *