लखनऊ। राजधानी व आसपास के जिलों में अवैध शस्त्रों की बिक्री करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल .32 बोर व पांच जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया है।अभियुक्त का नाम हरिशंकर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी क्षत्रिय भवन सेक्टर ई पॉकेट टू सुशांत गोल्फ सिटी, अर्नव खान पुत्र स्व. अबरार हुसैन निवासी ममता हॉस्पिटल दरियापुर सुल्तानपुर सिटी सुल्तानपुर है। इन्हें पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास थानाक्षेत्र इन्दिरानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ को अवैध असलहों की तस्करी करने की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को विगत कुछ समय से लखनऊ व आस-पास के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्ति पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास आने वाले हैं जो अवैध असलहों का कारोबार करते हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

पिकनिक स्पॉट जंगल से दोनों को किया गिरफ्तार

उक्त सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में उ.नि. तेज बहादुर सिंह, उ.नि. हरीश सिंह चौहान, मु.आ. पवन सिंह बिसेन, मु.आ. आलोक रंजन, मु.आ. सुनील कुमार यादव, चालक कपिलदेव व सुरेश की एक टीम पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास थानाक्षेत्र इन्दिरानगर जनपद लखनऊ से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

बिहार व मध्य प्रदेश से कम कीमत पर लाते थे तमंचा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से अवैध तमंचे मुंगेर बिहार व खरगौन मध्यप्रदेश से कम कीमत पर लाकर या मंगवाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों अधिक दामों में बेचते हैं, जिसमें हमें काफी मुनाफा होता है आज भी हम लोग इन्ही अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करने आये थे। अभियुक्त हरिशंकर सिंह के विरूद्ध पूर्व से भी थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इन्दिरानगर लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना इन्दिरानगर लखनऊ द्वारा की जायेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *