लखनऊ। यूपी एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न ब्राण्डों की 294 पेटी (5580 सीसी) अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये) अशोक लेलैण्ड ट्रक सहित बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त इंद्रजीत पुत्र तेजपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर दस कन्हेली थाना शिवाजी कालोनी जनपद रोहतक हरियाणा व दिनेश शर्मा पुत्र हवासिंह निवासी ग्राम भखड़ा थाना भिवानी जुई जनपद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

यूपी के रास्ते बिहार में शराब तस्करी करने की मिल रही थी सूचना

विगत काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

झांसी-कानपुर हाईवे पर सघन तलाशी के दौरान मिली सफलता

संकलित सूचना के क्रम में मंगलवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ.नि. रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी अश्वनी सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी चन्दन भारती, आरक्षी किशन चन्द्र, व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम जनपद झांसी में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि हरियाणा व चण्डीगढ़ प्रान्त से एक अशोक लेलैण्ड ट्रक में लदी हुयी अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय के लिए झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते पटना बिहार प्रान्त ले जायेगा।

इस सूचना पर उक्त वाहन को झांसी-कानपुर हाईवे राजमार्ग पहाड़ी बाईपास रोड पर रोककर चेक किया गया तथा सघन तलाशी से अशोक लेलैण्ड ट्रक के अन्दर लदे कम्बलों को हटवाकर देखा गया तो कम्बलों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लोड अशोक लेलैण्ड ट्रक व दो अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

पूर्ण रूप से शराब बंदी राज्यों में करते थे सप्लाई

विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का अंग्रेजी शराब की तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जिसके सरगना रिंकू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर गोविन्दपुरी मन्दिर के पास मोदीनगर जिला गाजियाबाद है। हम लोग अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए विभिन्न ब्राण्डो की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों खासकर बिहार, गुजरात व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है।

हम लोग सस्ते दामों में कम्पनियों से चोरी छिपे सांठ-गांठ कर अंग्रेजी शराब लेकर ऊंचे दामों पर विभिन्न प्रान्तों में खासकर जिसमें शराब विक्रय की पूर्णरूपेण पाबन्दी है, जैसे गुजरात बिहार आदि प्रान्तों में बेंचते है। रिंकू उपरोक्त द्वारा यह अवैध अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लोड कराकर बिहार में बेचने के लिये स्थानीय तस्करों से सम्पर्क कर हमे अशोक लेलैण्ड ट्रक लेकर भेजा गया था।

गुजरात व बिहार पहुंचने पर देते थे 25-25 हजार का ईनाम

बिहार के स्थानीय शराब तस्करों एवं सप्लायर (हरियाणा/पंजाब) की आपस में दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी, इसलिये उनके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। हम लोगों को बिहार व गुजरात राज्य तक शराब पहुंचाने पर गैंग सरगना द्वारा 25-25 हजार रूपये ईनाम के रूप में दिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना चिरगांव, जनपद झांसी में मु0अ0सं0 210/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *