भदोही। पुलिस ने फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर समेत दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल संचालकों से पैसों की वसूली कर रहे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों जालसाजों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों के पास से वसूली के 2100 रुपये व कई अस्पतालों की फर्जी रबर मुहर भी बरामद हुई है।
मेडिकल स्टोर संचालकों से करते थे वसूली
भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र में चार पहिया वाहन पर फर्जी स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का नेम प्लेट लगाकर फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल स्टोर संचालकों से लाइसेंस चेक करने के नाम पर पैसे की वसूली की शिकायत पुलिस से की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर दोनों जालसाजों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
2100 रुपये और अस्पतालों की 5 मुहर बरामद
ऊंज थाने के थानाध्यक्ष छोटक यादव ने बताया कि प्रयागराज जिले के रहने वाले ज्ञान सिंह मौर्य और संजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से पुलिस पी कैप, स्वास्थ्य मजिस्ट्रेट का फर्जी नेम प्लेट जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार का राष्ट्रीय चिन्ह बना हुआ था, पुलिस का फर्जी नेम प्लेट व सीएमओ प्रयागराज सहित कई अस्पतालों के फर्जी पांच रबर मुहर और वसूली के 2100 रुपए बरामद किया है।