गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की सौगात जनपद वासियों को दी। वहीं गुरुवार की सुबह दूरदराज से आए हुए फरियादियों से मिलने महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार के समक्ष लगे जनता दर्शन में पहुंचे और एक-एक फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना वहीं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को देखकर उन्हें लाड प्यार करते हुए उनमें चॉकलेट का भी वितरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जमीन व थाने से जुड़े सर्वाधिक मामले आने पर सीएम ने जताई चिंता

मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। पीड़ितों को थाने में ही हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जेल में डाला जाए। जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। इनमें ज्यादातर जमीन विवाद और थानों से जुड़ी समस्याएं रहीं। सुबह पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री, दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे। आपको बता दें कि जनता दरबार में जमीन विवाद और थाने से जुड़े सर्वाधिक मामले आने पर  मुख्यमंत्री ने चिंता जताई और कहा कि कहीं न कहीं थाने और तहसील स्तर पर इसे लेकर लापरवाही हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *