एसएमयूपीन्यूज,कौशांबी। यूपी के जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू मारा गया। यह बदमाश 15 मई को लगभग 4 करोड़ रुपये की कॉपर वायर लूट और ट्रेलर चालक की निर्मम हत्या के मामले में वांछित था।पुलिस अधीक्षक कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात को NH-2 पर ककोड़ा गांव के पास पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में संतोष उर्फ राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी पोरई कला, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर को गोली लगी। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े : जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: पशु तस्कर सलमान ढेर, हेड कांस्टेबल शहीद
बदमाशों ने 15 मई की रात एक ट्रेलर को लूट लिया था
संतोष उर्फ राजू ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 15 मई की रात कोखराज थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर को लूट लिया था, जिसमें गुजरात के वलसाड स्थित KMG वायर एंड केबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन कॉपर वायर (रेलवे का कॉन्टैक्ट वायर) लदा था। माल की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। लूट के दौरान ट्रेलर चालक सांवरमल मीणा, निवासी नसीराबाद, अजमेर, राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के बाद से पुलिस की टीम इनकी तलाश कर रही थी।
यह भी पढ़े : चारबाग के मोहन होटल में भीषण आग, मचा हड़कंप
शातिर बदमाश सुनसान इलाकों में चालकों की हत्या कर गाड़ी लूट लेता था
पूछताछ में पता चला की शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू का अपराध करने का तरीका बेहद सुनियोजित था। वह अपने साथियों के साथ अलग-अलग शहरों के बाहरी क्षेत्रों में कीमती माल लदे ट्रकों की रेकी करता था और सुनसान इलाकों में चालकों की हत्या कर गाड़ी लूट लेता था। मुठभेड़ स्थल से लूटा गया 20 चक्का ट्रेलर, उसमें लदे 21 लकड़ी के बॉक्स में रखे कॉपर वायर, लूट में प्रयुक्त सफेद अर्टिगा कार, 32 बोर पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस बरामद किए गए हैं।फरार चल रहे दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी