कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी समेत उन सभी हत्याओं का बदला लिया जाएगा। जिन बेगुनाह निहत्थे सैलानियों को आतंकवादियों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अब आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। दहशतगर्दियों ने महिलाओं के सामने ही उनके सुहाग को उजाड़ा है। जिसका बदला हमारी डबल इंजन की सरकार लेकर रहेगी। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।
परिजन एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते हुए नजर आए
देर रात जैसे ही शुभम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। वैसे ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। परिजन एक दूसरे के कंधे पर सिर रखकर रोते हुए नजर आए। पीड़ित परिजनों से मिलने और शुभम को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथीपुर गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत करते हुए उनका ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम की पत्नी एशान्या ने कहा कि मेरे सामने ही मेरे पति के सिर पर गोली मार दी गई लेकिन इससे पहले उनका धर्म पूछा गया। कोई समझ पाता इससे पहले ही वहां पर मौजूद सभी लोगों को बारी-बारी से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़े : लखनऊ में कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, पिता-पुत्र की मौत , बहू-बच्चा गंभीर
सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ
सीएम ने परिजनों का दुख बांटते हुए कहा कि इस विपरीत स्थिति में शासन से लेकर प्रशासन तक परिवार के साथ है। आतंकवादियों ने इस नापाक घटना को अंजाम दिया है। जिसका मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ चुका है। अब आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील ठोँकने की शुरुआत भी हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उनके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखने को मिलेगी। जिस तरह से आतंकियों ने बेकसूर लोगों की हत्या की है। उसी तरह से आतंकियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। इस साजिश में शामिल किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।