लखनऊ । अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले चार अभियुक्तों ने एसटीएफ ने अलीगढ़ से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 13 अवैध तमंचा 315 बोर और एक कार बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम अजमतपुर, थाना मऊदरवाजा, जनपद फर्रूखाबाद हाल पता- ग्राम लोहागढ, थाना खैर, जनपद अलीगढ़, जसवंत सिंह पुत्र मुंशी निवासी बखनेर, थाना कासगंज, जनपद कासगंज, राजकुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बरका, थाना खैर, जनपद अलीगढ़, रिछपाल सिंह पुत्र हरलाल सिंह निवासी सिकन्द्राबाद खत्रीबाङा मोहल्ला, थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर है।

काफी दिनों से इनको एसटीएफ तलाश रही थी

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध तमंचो की फैक्ट्री चलाने वालों के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की कई टीमें इनकी तलाश में जुटी थी। अब जाकर एसटीएफ को सफलता मिली। टीम को ज्ञात हुआ कि अवैध तमंचों की फैक्ट्री चलाने वाले कुछ लोग थाना टप्पल, जनपद अलीगढ क्षेत्रान्तर्गत जरतौली मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने मकान में मौजूद है व अवैध तमंचे बना रहे हैं।

चारों सामूहिक रूप से मिलकर करते थे काम

इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर जरतौली मार्ग पर खाली प्लाटों के पास बने घर में दबिश दी गयी तो चार अभियुक्तों को मौके पर तमंचे बनाते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।

अच्छे दामों पर दिल्ली व आसपास करते रहे सप्लाई

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया कि हम चारों मिलकर अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। फैक्ट्री में अवैध तमंचे 315 बोर के बनाकर लोगों को दिल्ली- एनसीआर में अच्छे दामों पर सप्लाई करते हैं। जिससे हमारी अच्छी आमदनी होती है।उपरोक्त चारों अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना टप्पल, जनपद अलीगढ में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही इनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *