लखनऊ । मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने गुरुवार काे यहां विधायक खेलकूद महाकुंभ के समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए कहा कि भारत के अंदर स्विट्जरलैंड बनने की सामर्थ्य अकेले सोनभद्र जनपद रखता है। उन्होंने कहा कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आदि परम्परा को समेटे हुए श्रृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क, गुफाचित्रों प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण एवं सांस्कृतिक तथा धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है।
सोनभद्र जनपद अकेले 12000 मेगावाट बिजली करता है उत्पादन
मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि यहां ग्यारहवीं सदी का शिवद्वार मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, माँ मुंडेश्वरी मंदिर, माँ ज्वालामुखी मंदिर के चतुष्कोणीय आवरण के बीच पूरा जनपद अवस्थित है। इसलिए यह सोनभद्र जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हाेंने कहा कि अपनी भौगोलिक, अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक बनावट के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद अकेले 12000 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है। इसीलिए यह उत्तर प्रदेश की ऊर्जा की राजधानी के रूप में विख्यात है। प्रधान मंत्री की प्रेरणा से जब हम खेलकूद की बात करते हैं तो भारत के सर्वांगीण विकास की बात करते हैं।
उत्तर प्रदेश तब विकास करेगा जब हर जनपद विकास करेगा
उन्होंने कहा कि भारत विकास के नित नए प्रतिमान तब स्थापित करेगा जब उत्तर प्रदेश विकास करेगा। उत्तर प्रदेश तब विकास करेगा जब हर जनपद विकास करेगा। योगी ने कहा कि इसमें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास के साथ ही भौतिक विकास के कार्य भी होने चाहिए जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। आज एक नए भारत का दर्शन होता है जो काशी विश्वनाथ धाम के रूप में जाना जाता है। साथ अयोध्या में पाँच सौ वर्षों की विरासत को संरक्षित करते हुए भव्य राम मंदिर का स्वरूप सामने आता है और एक नई अयोध्या के दर्शन होते हैं।
यूपी के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना हो रही
मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि इसी क्रम में प्रयागराज की धरती पर इस सदी के पहले कुंभ का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है । उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों में लगभग 6 करोड़ लोगों ने प्रयागराज के माँ गंगा जमुना और सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धा की डुबकी लगायी है।
प्रधानमंत्री की परिकल्पना का साकार रूप है जो हर कोई काशी , अयोध्या और प्रयागराज आना चाहता है। उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना हो रही है। हर घर नल योजना भी लागू हो गई है। सोनभद्र में फ्लोरिंग सोलर प्लांटों के माध्यम से ग्रोइन एनर्जी का विकास करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए यहीं रोजगार पैदा करेंगे।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश,श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में गुरूवार शाम प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और इसका स्थलीय निरीक्षण भी किया।
सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थायें उपलब्ध करायी जाय। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए
महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए भीड़ प्रबंधन की हिदायत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए। गंगा घाटों के साथ बस स्टैंडो पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा कर कहा कि राजस्व के लंबित वादों का शीघ्रता से मेरिट के आधार पर समाधान कराए। वाराणसी जिलाधिकारी से काशी तमिल संगमम आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारियां लेते हुए इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई करने को कहा
बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को 24 घन्टा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के साथ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों का सत्यापन का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

जेल में सजा पूरी कर चुके विचाराधीन कैदियों पर त्वरित निर्णय लेते हुए उनकी रिहाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे, ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समयावधि में तेज गति से पूर्ण करने के लिए अफसरों को हिदायत दी।
मौनी अमावस्या और महाशिवरात्रि की अभी से तैयारी का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या और महाशिवरात्रि पर भीड़ के पलट प्रवाह को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा को लेकर अभी से तैयारी करने को कहा। बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने रोहनिया बाजार में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने और राजातालाब जखिनी मार्ग पर लगने वाले जाम के समाधान के लिए आरओवी बनाने की बात कही।
इस पर मुख्यमंत्री ने सम्बधित अफसरों को दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने महाकुंभ से संबंधित शेल्टर होम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों व निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया। पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था, महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस विभाग की तैयारियों को बताया।
शेल्टर होम का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद कैंट रेलवे स्टेशन एवं टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही वहां पर रहने वालों के लिए शौचालय, साफ-सफाई के साथ ही बिस्तर व कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ठंडी के दौरान खुले आसमान कोई भी सड़क किनारे न सोए। उन्होंने शेल्टर होम में रहने वालों से उनका कुशलक्षेम पूछा। हालचाल लेने के दौरान सुविधाओं के बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके बीच कंबल भी वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे में गुरूवार देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। मंदिर के गर्भगृह में विधि—विधान से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर मुख्यमंत्री प्रदेश के साथ पूरे देश में सुख शांति की कामना की।