लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सात से 19 सितंबर तक ऑलमबर्ग, डेनमार्क में आयोजित 15वें वर्ल्ड फायर फाइटर्स गेम्स-2024 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले अग्निशमन तथा आपात सेवायें के कर्मियों को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया गया । साथ ही पदक प्राप्त करने वाले कर्मियों को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी।

उक्त प्रतियोगिता में अग्निशमन तथा आपात सेवायें के कर्मियों को 12 पदक प्राप्त हुये। मुख्य आरक्षी चालक आनंद प्रताप सिंह, नियुक्ति फायर स्टेशन लालगंज,रायबरेली को शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थरो व 100 एक्स 4 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त हुये।

मुख्य आरक्षी चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नियुक्ति फायर स्टेशन सिविल लाइन्स, प्रयागराज को 400 मीटर व 100 एक्स 4 मीटर रिले रेस में गोल्ड तथा 100 मीटर व 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त हये। आरक्षण फायरमैन जितेन्द्र कुमार यादव, नियुक्ति अग्निशमन मुख्यालय लखनऊ को जैवलिन थो में गोल्ड, ट्रिपल जम्प में सिल्वर, 67 किग्रा. भारवर्ग कुश्ती में सिल्वर व डिस्कस थ्रो में ब्रॉज मेडल प्राप्त हुये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *