बरेली। एएनटीएफ यूनिट बरेली ने अंतरराज्यीय सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों की बड़ी गिरफ्तारी की है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52.5 किलो Acetic Anhydide और 640 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.43 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 1 ईनोवा कार, 3 मोबाइल फोन और 1,03,520 रुपये नकद भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त और उनका पता

इस कार्रवाई को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) और एएनटीएफ लखनऊ के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की

ओमेन्द्र, पुत्र मटरू सिंह, निवासी ग्राम बहोरपुरा, थाना बिनावर, जिला बदायूँ,मनोज, पुत्र रज्जन सिंह, निवासी ग्राम औंध, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली,शाकिर, पुत्र शहामीर, निवासी ग्राम साहासा, थाना विसारतगंज, जिला बरेली के रूप में हुई पहचान ।

गिरफ्तारी का विवरण,पूछताछ में खुलासा

स्थान: रामपुर हाईवे, हुरहुरी मोड़, थाना मीरगंज, बरेली। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उनके पास स्मैक/हेरोइन बनाने में प्रयोग होने वाला कैमिकल Acetic Anhydide है। उन्होंने बताया कि यह कैमिकल 2000 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदते थे और बदले में स्मैक/हेरोइन और नकद लेते थे। प्राप्त सामग्री और धन को वे आस-पास के जिलों व बाजारों में सप्लाई करते थे। आज भी इसी लेन-देन के सिलसिले में पुलिस ने उन्हें दबोचा।

बरामद सामग्री

52.5 किलो Acetic Anhydide और 640 ग्राम स्मैक/हेरोइन (अनुमानित मूल्य 1.43 करोड़ रुपये)

1 ईनोवा कार

3 मोबाइल फोन

1,03,520 रुपये नकद

कानूनी कार्रवाई

थाना मीरगंज, बरेली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/9(a)/25(a)/29/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू की गई है।

गिरफ्तारी टीम

एएनटीएफ यूनिट बरेली:

उप निरीक्षक रवि कुमार, एएनटीएफ, थाना सहारनपुर

हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, एएनटीएफ यूनिट बरेली

कांस्टेबल सौरभ चौधरी, अंकित यादव, विनीत कुमार, कुश कुमार, रसविन्द्र चौधरी, एएनटीएफ यूनिट बरेली

सर्विलांस सपोर्ट: एएनटीएफ मुख्यालय, लखनऊ

सहयोगी थाना मीरगंज टीम

उप निरीक्षक सूरजपाल, अरुण

हेड कांस्टेबल अनुज मलिक

कांस्टेबल अंकुर सिरोही

इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है और पुलिस ने मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़े : 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की काशी में भव्य शुरुआत

यह भी पढ़े : सांसद डिंपल यादव की एडिटेड फोटो वायरल, साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *