एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी के व्यस्ततम बाजार अमीनाबाद में ई-रिक्शा सवार महिलाओं को निशाना बनाकर गहनों की चोरी करने वाले एक महिला गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मां-बेटी से सोने की चेन उड़ाने के मामले में पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जो भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देती थीं।

भीड़ का फायदा उठाकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया

पुलिस के अनुसार, तीन जनवरी को नाका रथखाला निवासी मिथिलेश जायसवाल अपनी बेटी के साथ अमीनाबाद पोस्ट ऑफिस से रकाबगंज चौराहा जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुई थीं। रास्ते में रिक्शा चालक ने परिचित होने का हवाला देते हुए तीन अन्य महिलाओं को वाहन में बैठा लिया। कुछ ही देर में इन महिलाओं ने मां-बेटी से उलझना शुरू कर दिया और भीड़ का फायदा उठाकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

तीनों महिलाएं तेजी से उतरकर मौके से फरार हो गईं

जैसे ही ई-रिक्शा रकाबगंज चौराहे पर पहुंचा, तीनों महिलाएं तेजी से उतरकर मौके से फरार हो गईं। थोड़ी देर बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि उनके गले से सोने की चेन व लॉकेट और बेटी की चेन गायब है। इसके बाद अमीनाबाद थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें संदिग्ध महिलाएं स्पष्ट रूप से नजर आईं। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार को जनाना पार्क के पास से तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान खलीलाबाद गडौना निवासी सुनीता, देवरिया के सलेमपुर औरंगाबाद की रहने वाली किरन और गोरखपुर के गगहा विशकरपुर निवासी अनीता के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग शहरों में घूमकर भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाती हैं और एक शहर में अधिकतम 10 से 15 दिन रुककर वारदात करती हैं।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह ने राजधानी समेत अन्य जिलों में और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की काशी में भव्य शुरुआत

यह भी पढ़े : सांसद डिंपल यादव की एडिटेड फोटो वायरल, साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *