लखनऊ । राजधानी में शुक्रवार देर रात एक अधिवक्ता ने घरेलू विवाद के बाद इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। उसे बचाने के प्रयास में रिश्तेदार भी डैम में कूद गया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के 32 घंटे बाद रविवार को एसडीआरएफ टीम ने अधिवक्ता अनुपम तिवारी का शव बरामद कर लिया। वहीं, उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय का शव शनिवार को ही मिल गया था। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम अधिवक्तों की तलाश में जुटी रहीं। रविवार को कड़ी मशक्कत करने के बाद अधिवक्ता का शव बरामद किया जा सका।

यह भी पढ़े : जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: पशु तस्कर सलमान ढेर, हेड कांस्टेबल शहीद

पत्नी से कहासुनी होने के बाद इंदिरा डैम में लगा दी थी छलांग

मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी अनुपम तिवारी (37) लखनऊ में रहकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार रात उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई, जिसके बाद वह घर से निकल पड़े। पीछे-पीछे उनका 20 वर्षीय रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी चला गया। रात करीब 11.45 बजे अनुपम इंदिरा डैम पहुंचे और जान देने के लिए पानी में छलांग लगा दी। यह देख शिवम भी उन्हें बचाने के लिए डैम में कूद गया। दोनों नहर में कहा चले गए यह पता नहीं चल पाया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़े : कौशांबी पुलिस मुठभेड़ में 4 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड ढेर

अधिवक्ता का शव मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। शिवम का शव शनिवार को डैम से करीब 200 मीटर दूर बरामद हो गया था, जबकि अनुपम की तलाश रविवार तक चलती रही। अंततः 32 घंटे बाद उनका शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता की मौत की खबर सुनकर रिश्तेदारों व परिजनों का घर पर आना शुरू हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *