लखनऊ । यूपी में बीती रात जनपद जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में गौतस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर सलमान निवासी कोटवा, थाना जलालपुर मारा गया। इस दौरान बहादुरी से डटे रहे चेकिंग कर रहे हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह ने ड्यूटी के दौरान शहादत दी।

तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए वाहन से टक्कर मार दी

पुलिस के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब जलालपुर की पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मी पशु तस्करों की एक पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए वाहन से टक्कर मार दी, जिससे प्रतिमा सिंह को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद पूरे जिले में पशु तस्करों के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़े : चारबाग के मोहन होटल में भीषण आग, मचा हड़कंप

तस्करों ने चेकिंग कर रहे हेड कांस्टेबल दुर्गेश को वाहन से रौंद दिया

चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़, आजमगढ़-वाराणसी रोड पर रात 11:50 बजे एक पिकअप (UP 65 PT 9227) को रोकने की कोशिश की गई, जिसमें गौतस्कर सवार थे। तस्करों ने चेकिंग कर रहे हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को वाहन से रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

तस्करों ने पिकअप छोड़ दो मोटरसाइकिलों पर भागने की कोशिश की

इसके बाद एसओजी टीम व पुलिस बल ने तस्करों का पीछा किया। तस्करों ने पिकअप छोड़ दो मोटरसाइकिलों पर भागने की कोशिश की और चंदवक क्षेत्र में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी सलमान मारा गया, जबकि उसके दो साथी — नरेन्द्र यादव (चौबेपुर, वाराणसी) और गोलू यादव (अलीनगर, चन्दौली) के पैरों में गोली लगी।

यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

इस घटना के बाद जनपद में हाई अलर्ट घोषित

घटना में शामिल राहुल यादव (चोलापुर, वाराणसी), राजू यादव व जाद यादव (दोनों अज्ञात निवास स्थान के) मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को ग्राम तालाबेला, थाना चोलापुर से बरामद कर लिया है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। घटना ने पुलिस बल में शोक की लहर दौड़ा दी है और पूरे जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *