एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ । Zudio कंपनी की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम यूनिट ने मुख्य सरगना समेत 3 शातिर अपराधियों को बिहार और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज और एक महंगी कार बरामद की गई है।वाराणसी निवासी जसवीर कौर ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी थी कि उन्हें ऑनलाइन Zudio फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट और मोबाइल नंबरों के ज़रिए 8.55 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। इस पर थाना भेलूपुर में IPC की धारा 420 व IT एक्ट 66D के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट ने दिखाई सक्रियता, बनी दो टीमें
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार के निर्देशन में, एसीपी विजय प्रताप सिंह और एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। कड़ी सुरागरसी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बाद बिहार के नालंदा और पश्चिम बंगाल के कोलकाता से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरीका, ऐसे होती थी करोड़ों की ठगी
फर्जी वेबसाइटें बनाकर उन्हें Google और सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जाता थासाइटें असली कंपनियों जैसे Zudio, Tata Trent, Kalyan Jewellers, McDonald’s जैसी दिखती थीं। फ्रेंचाइजी की चाह रखने वाले लोग Google पर सर्च कर इन फर्जी साइटों पर पहुँचते और वहां डेटा भरते। फिर आरोपियों द्वारा कॉल कर रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी, जीएसटी आदि के नाम पर रकम वसूली जाती थी। पैसे अलग-अलग फर्जी बैंक खातों में मंगवाए जाते थे।
यह भी पढ़े : बहराइच में राइस मिल हादसा, ड्रायर फटने से 5 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
-आकाश कुमार (24) – निवासी नालंदा, बिहार। वर्तमान पता – वंशद्रोणी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल से जेल जा चुका है।
-प्रशांत कुमार (24) – बीटेक (कंप्यूटर साइंस), निवासी शेखपुरा, बिहार। हरियाणा से जेल जा चुका है।
-मयंक कुमार (19) – निवासी नालंदा, बिहार।
-तीनों अभियुक्त अत्यधिक तकनीकी दक्ष हैं और कई राज्यों में साइबर ठगी में संलिप्त पाए गए हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।
बरामदगी का विवरण
-10 मोबाइल फोन (कीमत 6 लाख)
-2 लैपटॉप/आईपैड (कीमत 1.2 लाख)
-1 टाटा नेक्सन कार (कीमत 14 लाख)
-फर्जी डेबिट कार्ड – 3
-नकद 3720