लखनऊ। यूपी की राजधानी में चौबीस घंटे के अंदर दो युवक व एक युवती ने जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीनों मौतों में यही बात निकलकर सामने आयी कि युवा जरा सी बात पर आत्मघाती कदम उठा ले रहे है। यही वजह है कि राजधानी में हर दिन कोई न कोई फांसी पर झूल जा रहा है। यह समाज के साथ-साथ पुलिस के लिए भी चिंता का विषय है। इसके प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है। ताकि इसे कम किया जा सके।
कर्ज से परेशान युवक ने लगा ली फांसी
गुडम्बा थानाक्षेत्र में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उधर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कमरे ललित का शव लटका देख मां के उड़ गए होश
सोमवार की सुबह करीब 09.21 बजे ललित यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी 210, सीमान्त नगर कल्याणपुर थाना गुडंबाके द्वारा लिखित सूचना दी गयी जिसमें आगन्तुक द्वारा आज सुबह करीब 6.30 बजे जब ललित यादव उपरोक्त के ऊपर कमरे मे माँ के द्वारा देखा गया कि पिता कृष्ण कुमार यादव द्वारा चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, हम लोगों द्वारा फाँसी के फंदे को काट कर उतार कर अस्पताल ले गये, जहाँ पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिनका शव घर वापस लाये,तथ्य अंकित है।
मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
इस सूचना पर तत्काल थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का नियमानुसार पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खुदकुशी का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है। पूछताछ में केवल इतना पता चला कि ललित यादव बैंक से कुछ कर्ज लिया था। कर्ज न चुकता कर पाने की वजह से कई दिनों से परेशान था। खुदकुशी करने के पीछे परिजन यह वजह बता रहे है।
भाई की डांट से क्षुब्ध होकर युवक ने लगा ली फांसी
गोसाईंगंज के रज्जाकपुर निवासी 19 वर्षीय मौसम ने शनिवार रात भाई की डांट से क्षुब्ध होकर फंदा लगा लिया।इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी के अनुसार मौसम के भाई अंकित ने बताया कि बहन मौसम शनिवार की शाम पड़ोसी के घर बर्थडे पार्टी में गई थी। वहां से लौटने के बाद उन्होंने किसी बात पर उसे डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर वह कमरे में चली गई।
वह पत्नी के साथ पार्टी में चले गए। वहां से लौटने पर बहन को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर अंदर जाकर देखा तो बहन का शव पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। युवती ने काफी समय पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। रविवार सुबह परिजन मौसम के लिए रिश्ता देखने जाने वाले थे। परिवार में भाई-भाभी के अलावा पिता रामप्रकाश हैं। मां की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है।
युवक ने फंदे से लटक कर दी जान
आशियाना के बंगला बाजार स्थित रोड के किनारे झोपड़पट्टी बनाकर रहने वाले करन (20) शादी बरात में खाना बनाने का काम करते थे। उनके भाई छोटू ने बताया कि मां लक्ष्मी घरों में काम करती हैं। शनिवार शाम जब मां काम से लौटीं तो करन का शव बल्ली में धोती के सहारे लटका देखा। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।