लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना इलाके में बुधवार देर रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पहले हुआ विवाद फिर मारी गोली

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि बेहटा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित राजपूत की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक जांच में पता चला है कि अंकित के परिचित कुछ लोग एक दुकान पर खड़े थे। कुछ लोगों से पहले खड़े लोगों से उनका झगड़ा हो गया। अंकित दुकान पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात करने लगे। इस दौरान फिर से झगड़ा हुआ और उसी समय किसी ने अंकित को गोली मार दी। अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

डीसीपी पश्चमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि किसने गोली चलाई है, इसको लेकर जांच चल रही है। कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। मृतक के जीजा रामू की ओर से तहरीर दी गई। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इकलौते बेटे की हत्या से मचा कोहराम

ट्रामा सेंटर में मौजूद मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अंकित परिवार में इकलौता बेटा था। उन्होंने संपत्ति के विवाद में पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित पहले खनन का काम करते थे। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। अंकित के परिवार में दो शादीशुदा बहने हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *