लखनऊ । यूपी की रायबरेली में तेज़ रफ़्तार कार लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मौत बनकर सड़क पर दौड़ी,जिसकी चपेट में आने नदवा कॉलेेज लखनऊ के नाजिर की मौत हो गई। वहीं उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार चालक को पकड़नेे के प्रयास में भाजपा के प्रदेश मंत्री भी घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात का है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है,जबकि चालक फ़रार है।

तेज रफ्तार में कार हाईवे पर दौड़ रही थी

दरअसल जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक तेज रफ्तार में कार हाईवे पर दौड़ रही थी,जो कि प्रगतिपुरम के पास अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को कार नेे टक्कर मार दी। बावजूद इसके कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसी बीच सड़क पर बाइक पर जा रहे नदुवा कॉलेज लखनऊ के नाजिर मौलाना जफर मसूद हसनी की बाइक को भी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौलाना जफर मसूद की मौके पर मौत हो गई तथा उनके स्टॉफ के साथी अब्दुल कादिर घायल हो गए।

कार चालक कुछ दूर पर वाहन छोड़कर भाग गया

इसी दौरान साथियों के साथ प्रयागराज जा रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा की नजर जब हादसे पर पड़ी तो उन्होंने कार रोकी और आरोपी कार चालक को पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन्हें भी टक्कर मार दी। इससे वह भी घायल हो गए।

इसके बाद कार चालक कुछ दूर पर वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अब्दुल कादिर को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री अपने साथी नवनीत तिवारी और प्रिंस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जो प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रवाना हो गए।

बेकाबू कार ने एसडीएम की गाड़ी व चार बाइकों में मारी टक्कर

बुंदेलखंड के महोबा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है।जहां एक तेज रफ्तार कार एक के बाद एक चार बाइक सवारों और एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी। कई लोगों को टक्कर मारने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। दुर्घटना में दो लेखपाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल-चाल जाना। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

तीन अन्य बाइकों में भी टक्कर मार दी

बुधवार की रात जनपद मुख्यालय के भटीपुरा की ओर से आ रहे कार चालक ने हवेली दरवाजा के पास बाइक सवार दो लेखपालों को टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी और 200 मीटर के अंतराल में एक के बाद एक के बाद एक तीन अन्य बाइकों में भी टक्कर मार दी।और फिर भागने की फिराक में नगर पालिका के पास खड़ी एसडीएम की गाड़ी को भी टक्कर मारते हुए कार चालक कार को लेकर भागता रहा। सूचना पर पुलिस ने कार का पीछा कर शुक्रवारी बाजार के पास पकड़ लिया।

सदर एसडीएम व सीएमएस ने अस्पताल में पहुंचकर जाना हाल

दुर्घटना में अतरार निवासी लेखपाल शिवराम (50) , ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी रजनी (35), बड़ीहाट निवासी पंकज शर्मा (25) और एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह व सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना व बेहतर उपचार के निर्देश दिए।एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि बेकाबू कार ने उनकी गाड़ी और कई बाइकों में टक्कर मारी है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।

स्टेट हाइवे में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत

हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने स्टेट हाइवे से निकल रहे बाइक सवारों को रौंद डाला जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आननफानन इलाज के लिए सरकारी हास्पिटल भेजा गया है। दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

बाइक सवार चार युवकों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के हमीरपुर-राठ स्टेट हाइवे में बिहुनीकला व धमना मोड़ के पास खेतों से घर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दो नाबालिग युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई व हीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही मुस्करा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया।

मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मुस्करा निवासी शरद यादव (17) पुत्र मुलायम सिंह यादव व कृष्ण कुमार उर्फ बबली (16) पुत्र ठाकुरदास अनुरागी की मौके पर मौत हो गई है जबकि सागर यादव (19) पुत्र मुलायम सिंह यादव व गोरख चरखारी महोबा निवासी दीपक पाल (18) पुत्र गोविन्द दास गंभीर रूप से घायल हो गए है।

ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने लिया कब्जे में

घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है। वहीं ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच कराई जा रही है। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चार लोगो में दो नाबालिग युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि टक्कर के बाद मृतकों में कृष्ण कुमार उर्फ बबली का शव ट्रक में फंसा रहा। इसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया है। जिसकी तलाश कराई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *