महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने पर दु:ख जताया है। अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं।

शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। अखिलेश यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करें।

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सपा ने जताया दुख

मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर समाजवादी पार्टी ने दु:ख जताया है। सपा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, “भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।”

महासचिव अवधेश प्रसाद ने भी घटना पर दु:ख जताया

अयोध्या से सांसद व सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने भी घटना पर दु:ख जताया है।महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों से संयम बनाए रखने का अनुरोध किया है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने घटना पर दु:ख जताते हुए अन्य घाटाें पर स्नान क अपील की है।

सभी श्रद्धालु जहां साथ मिले उसी जगह स्नान कर लें

अखिल भारतीय संत समिति एवं गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सभी श्रद्धालु जहां साथ मिले उसी जगह स्नान कर लें। अत्यधिक, अपरिमित भीड़ है। पूरे संगम क्षेत्र में हर घाट पर स्नान की व्यवस्था है। वहीं महाकुम्भ में भगदड़ होने से अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *