मीरजापुर। जनपद के रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के इमंडगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के पास सोमवार की देर शाम बाइक से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी अंशुमान पटेल (22) और उनके पड़ोसी रघुराज पटेल (20) बाइक से नैड़ी कठारी की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

महुअट गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंशुमान पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय सिंह और चौकी प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

आगरा में हाईवे पर दौड़ता ट्रक और पहियों के बीच फंसे दो युवक

आगरा रामबाग चौैराहे पर सोमवार की रात को बेकाबू ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी तो वह दोनों ट्रक के अगले पहियों के बीच फंस गए। दोनों युवकों ने ट्रक का बंपर पकड़े रखा। चालक ट्रक को करीब 300 मीटर तक घसीटते ले गया। दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाई और बंपर को नहीं छोड़ा। वो दोनों चीखते रहे, लेकिन चालक ट्रक रोकने के लिए तैयार नहीं था। लोगों ने जब ये दृश्य देखा तो ट्रक के पीछे दोड़ पड़े।

भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोक लिया

वाटरवर्क्स चौराहे पर भीड़ ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। इसके बाद बाइक सवारों को ट्रक के नीचे से निकाला गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। उन्हें घायल अवस्था में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब इस हादसे का 41 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर कुचल गया है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक नगला बीच, फिरोजाबाद निवासी दीपक को पकड़ लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *