लखनऊ। यूपी के सिद्धार्थनगर में भीषण हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरी एक बस शारदा नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार बच्चे हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बचाव कर शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में स्कूटी से घर लौट रही महिला को बस ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे में चार बच्चों समेत 22 लोग घायल

जिला अधिकारी राजागणपति आर ने बताया कि शारदा नदी में गिरी बस में मोहन कोला गांव के करीब 55 लोग सवार थे। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य में मदद की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में 4 बच्चों समेत 22 लोग घायल हैं।

अल्मोड़ा डिपो की बस की टक्कर से महिला की मौत

लखनऊ। शहर के कैसरबाग निवासी रश्मि सोनकर (40) के स्कूटी से घर लौटते वक्त डालीगंज चौराहे के निकट हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार की रात रश्मि अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी उत्तराखंड के अल्मोड़ा डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

रोडवेज बस घटना के बाद डिवाइडर से टकराकर रुक गई, तभी लोगों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया और पीटने लगे। मौके पर पहुंची हसनगंज थाने की पुलिस ने भीड़ से चालक को छुड़ाकर थाने भेजा। मृत रश्मि के पति प्रदीप सोनकर को पत्नी के मौत की सूचना लगी तो थाने पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रदीप की तहरीर पर देर रात मुकदमा लिखा गया। बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *