कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार एक्सीडेंट में उप्र सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के बेटा और बहू घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस हादसे में नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेज दिया गया है।

दोनों को लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया

यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू डॉ. कनिष्का कार पर सवार होकर मंगलवार काे आगरा से लखनऊ की ओर आ रहे थे। कार में पति-पत्नी ही मौजूद थे। जैसे ही उनकी कन्नाैज जनपद के कार तिर्वा थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या-194 पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलट गई।

बिजली के 3 खम्बे भी क्षतिग्रस्त हो गए

कार एक्सीडेंट में एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर लगे बिजली के 3 खम्बे भी क्षतिग्रस्त हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जिलाधाकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों घायलो को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां दोनों का इलाज करने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

सिलेण्डर से भरे ट्रक में घुसी छात्रा की स्कूटी, मौत

मथुरा हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसए कालेज से मंगलवार दोपहर पढ़कर घर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा की महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद बिहार कालोनी में रहने वाली रूचि (16 वर्ष) पुत्री प्रतीक गोयल आज दोपहर लगभग एक बजे अपनी स्कूटी से वापिस घर लौट रही थी।

महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने सिलेण्डरों से भरे ट्रक में उसकी स्कूटी घुस गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिये सिटी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गये। काफी देर तक बाजार में रास्ता भी अवरूद्ध रहा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *