लखनऊ । एसटीएफ यूपी को 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पेपर व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम दीप उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दोपहिया रोड पठानपुरा थाना ककरखेडा जनपद मेरठ, बिटटू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना जनपद मेरठ, प्रवीण पुत्र ओमपाल निवासी नगला ताशी बाना कंकरखंडा जनपद मेरठ, रोहित उर्फ ललित पुत्र बिनोद कुमार गोलाबद्ध थाना टीपी नगर मेरठ, नवीन कुमार पुत्र सलेखचन्द निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शीमापुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ है।

पेपर लीक करने वालों की तलाश में लगी थी एसटीएफ

17 व 18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक करने वाले गिरोहो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों व फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।निरीक्षक श रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ.नि. संजय कुमार, हे.कां. रकम सिंह, हे.कां. प्रदीप धनकड़, हे.का. आकाशदीप, हे.कां. भूपेन्द्र सिंह एवं हे.कां. रोमिश तोमर की टीम अभिसूचना संकलन के उद्‌देश्य से भ्रमणशील थी।

छह व्यक्तियों को एसटीएफ ने मौके से दबोचा

इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सदस्य दीपू उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दोपहिया रोड पठानपुरा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के मकान में पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण पेपर आउट कराने में हुए खर्षे को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर छह व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

व्हाट्सअप के जरिये मोबाइल पर भेजा था प्रश्न पत्र

गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ में बताया कि 18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी 17 फरवरी को साहिल के मोबाईल पर जरिये व्हाट्सअप पर आया था। जिसे मोनू पुत्र अज्ञात निवासी दायमपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ द्वारा भेजा गया था। साहिल उपरोक्त ने 17 फरवरी को ही वह प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजी हाट्सएप के माध्यम से नवीन पुत्र सलेखचन्द निवासी शोभापुर को भेजा था। नवीन ने अपने मोबाईल फोन से बिटटू को तथा बिटटू उपरोक्त ने 18 फरवरी को दोपहर 12.31 बजे व्हाट्सएप से प्रवीण उपरोक्त को भेजा था। प्रवीण ने राब्बू पुत्र रामसिंह निवासी नगला ताशी थाना कंकरखेडा को भेजा था।

सामुहिक पूछताछ एवं छानबीन से यह तथ्य प्रकाश में आये

18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी 17 फरवरी को हरियाणा के रहने वाले किसी व्यक्ति ने प्रवेश प्रधान निवासी चादना थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासरी कंकरखेडा मेरठ, गुलजार निवासी खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ, आसिफ निवासी कल्याणपुर थाना रोहटा मेरठ एव गौरव निवासी आलमगीरपुर थाना रोहटा मेरठ को उपलब्ध कराया था। प्रवेश प्रधान, गुलजार आसिफ एवं गीरव ने उक्त प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुंजी रोहित उर्फ ललित उपरोक्त को प्राप्त करायी थी।

प्रत्येक अभ्यर्थी से आठ से दस लाख रुपये लेते थे

रोहित उर्फ ललित उपरोक्त ने यह प्रश्न-पत्र एवं उत्तर कुजी दीपू उर्फ दीपक को प्राप्त करायी थी। दीपू उर्फ दीपक, बिटटू सिंह, प्रवेश प्रधान, आसिफ, मोनू एवं मुलजार भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने का ठेका लेते हैं।दीपू उर्फ दीपक एवं उसके सहयोगियों को भर्ती परीक्षाओं के पेपर व उत्तर कुंजी हरियाणा वो रहने वाले किसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। प्रवीण, रोहित उर्फ ललित, नवीन कुमार, साहिल, जब्बू एवं गौरव अभ्यर्थी उपलब्ध कराते हैं। यह लोग प्रत्येक अभ्यर्थी से 8 से 10 लाख रूपये उक्त कार्य के लिए प्राप्त करते हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ककरखेडा जनपद मेरठ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *