लखनऊ । अमरोहा जनपद में शिव भक्तों को लेकर हरिद्वार जा रही प्राइवेट बस में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने सूझबूझ कर परिचय दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे रोक कर लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गया। इस प्रकार से सभी सवारी सकुशल बाहर उतर आये। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि धू-धूकर जल उठी।

धनौरा थानाक्षेत्र के गांव शेरपुर से ग्रामीणों ने शिवरात्रि पर हरिद्वार जाने के लिए एक निजी बस किराए पर ली थी। गांव से बुधवार की देर रात सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर हरिद्वार निकले थे। डीगरा-फीना मार्ग पर गांव वालीपुर के निकट अचानक शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे लगा दिया। सभी सवारियां एक-एक कर नीचे उतर गईं। डींगरा व रसूलपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के चलते यहां से गुजर रहे कांवड़ियों व राहगीरों को रोक दिया गया। मौके पर दमकल टीम को बुला लिया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बस पूरी तरह जल गई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *