लखनऊ । थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा घरों व दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर वांछित नकबजन व अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके कब्जे से चोरी किए गए कीमती जेवरात, तीन लाख रुपये नगद व एक बाइक बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सै. अली अब्बास ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्तों तलाश में चेकिंग कर रही थी।

पीजीआई पुलिस ने इनके कब्जे से कीमती जेवरात

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्य प्लाजा के पीछे घर में चोरी करने वालों की जो फुटेज आपके द्वारा दिखायी गयी थी, उस हुलिया के मिलते जुलते तीन लड़के बाइक से शनि मंदिर चौराहा तेलीबाग से नहर के किनारे वाले रास्ते से चिरैया बाग अंडर पास की तरफ आते हुए देखे गये है। इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर बैरियर लगाकर चेंकिंग की जाने लगी।

अंधेरा का फायदा उठाकर एक बाइक से कूदकर भाग

कुछ समय बाद शनि मंदिर श्मशान की तरफ से तीन लड़के एक बाइक से आते हुए दिखाई दिये और नजदीक आने पर हम पुलिस वालों द्वारा इशारे से रुकने के लिए कहा गया तो ये लोग गाड़ी मोड़कर वापस भागने लगे। तब हम पुलिस वालों को शक होने पर एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर, घेरकर तिराहे से 100 कदम शनि मंदिर की तरफ मौके पर दो लोगों को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर कर मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गया।

तीन लाख रुपये नकद बरामद किया

पकड़े हुये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम दिलीप कप्तान पुत्र पलुआ नट निवासी झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई दूसरे ने अपना नाम मोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी-झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई बताया। जिनको जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्तगणों द्वारा घरो व दुकानो मे चोरी करके, चोरी किये गये सामान को बेचना । जिसको गिरफ्तार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *