लखनऊ । वाराणसी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा अदमपुर में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लम भाई पटेल जी के 148 जयंती धूमधाम से ग्रामीणों एवं बच्चों के बीच मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला माहामंत्री प्रेम नारायण पटेल ने सरदार बल्लम भाई पटेल जी के जीवनी व व्यक्तिव, कृतित्व पर विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान गांव सभा के मेधावी छात्र ,छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं मेंडल पहनाकर सम्मानित एवं उत्साहित किया गया।

जिसमें ज्योति पटेल कक्षा 9 की छात्रा ने सन् 2022-23 में वाराणसी जनपद के विभिन्न स्थानों से लगातार 12 सायकिल एवं एक एलसीडी टीवी पुरस्कार प्राप्त की एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ( NTSC) वाराणसी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 10 अन्य बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण पटेल , रामसागर पटेल, लवकुश पटेल, रामखेलावन यादव, मुनिराज यादव काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एवं बसंत लाल पटेल हारमोनियम वादक में प्रथम स्थान जिले में प्राप्त किए दोनों व्यक्ति इसी गांव के रहने वाले हैं । क्रार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार वर्मा शक्ति केन्द्र प्रमुख ने किया। एवं समापन ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार पटेल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *