देवरिया। अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पेश बजट दलित,शोषित,वंचित,किसान और मध्यम वर्ग सभी के भले वाला है।अपने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में मैंने पहला ऐसा बजट देखा जिसके पेश होते समय सत्ता पक्ष से ज्यादे विपक्ष के लोग ताली बजा रहे थे।उक्त बातें एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे देवरिया पीडब्लूडी डाक बंगले पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि यह बजट नये भारत के संकल्प को पूरा करेगा।

मेढ़क को कभी एक तराजू में नहीं तौला जा सकता

लोकसभा चुनाव 2024 के लिये छोटे छोटे दलों के बन रहे गठबन्धन पर के सवाल का जबाब देते हुये उन्होंने कहा यह हम लोगों के लिए अच्छी बात है कि हमकों अलग-अलग नहीं एक मोर्चे पर ही लड़ना पड़ेगा,लेकिन एक सत्य यह भी है कि मेढ़क को कभी एक तराजू में नहीं तौला जा सकता।प्रयागराज की घटना पर उन्होंने संवादाताओं के सवाल पर कहा कि वह सपा ,रामगोपाल यादव और पूरे विपक्ष से पूछना चाहते है कि अपराधियों को क्यों वह लोग जाति विशेष से जोड़कर देखते है।

अपराध करने वाला किसी भी जाति का हो, उसे हवालात ही मिलेगा

योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी जाति का अपराधी अगर अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा,पुलिस की गोली,हवालात ही मिलेगा और उसके घर पर बाबा का बुलडोजर ही चलेगा।विपक्ष के आरोप की सरकार सीबीआई,ईडी का प्रयोग केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जहां है वे वहां केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है तो उन्हें पकड़े के लिये सीबीआई और ईडी ही जायेगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जायेंगे।

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

सांसद साक्षी महाराज के देवरिया पहुचने पर पीडब्लूडी डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके,माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।निवर्तमान नपाध्यक्ष अलका सिंह ने बुके देकर तो किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,राजेश कुशवाहा,कृष्णानन्द गिरी,आनन्द शाही,अरुण मिश्र,पवन गुप्ता,मनमोहन मिश्र,ओम तिवारी,पंकज तिवारी,रत्नेश मिश्र आदि रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *