रायबरेली। यूथ एक्टिविटी फोरम की ओर से होटल प्लीजेंट व्यू के मैदान में लठमार होली खेली गई। वृंदावन से आए कलाकारों ने लठमार होली के माध्यम से ब्रज की होली की यादें ताजा कर दीं। फूलों और अबीर-गुलाल की होली से रंगों की छटा बिखर गई।
मथुरा से आए श्री गरुण गोविंद लीला संस्थान के कलाकारों की टोली ने ‘आज बिरज की होली ये रसिया.. समेत कई होली गीतों और कृष्ण की चोरी कला लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कलाकारों के चरकुला एवं दीपक नृत्य से समां बंध गया। लठमार होली और फूलों की होली जमकर खेली गई। इस दौरान अबीर गुलाल उड़ता रहा। महिलाएं-पुरुष, बच्चे-बड़े सब झूम कर होली मिलन में नाचते और अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते रहे। देर रात तक लठमार होली खेली गई।
होली कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रोली मिश्रा, श्रीमती शालिनी द्विवेदी, श्रीमती पुष्पा मिश्रा श्रीमती शीला मिश्रा,क्षमता मिश्रा, मुक्ता भार्गव, अर्चना सिंह, वीना गुप्ता, निरुपमा बाजपेई, श्रीमती मंजुला मिश्रा, श्रीमती रागिनी सिंह ने लठमार होली खेलकर ब्रज के होली उत्सव को जीवंत बना दिया।अंतर्राष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह, विनय द्विवेदी, करुणा शंकर मिश्रा, डॉ निशांत मिश्रा, अमर द्विवेदी सुधीर द्विवेदी, डॉ राहुल मिश्रा ने बृज से आए कलाकारों का अबीर गुलाल लगाकर और बुके देकर स्वागत किया।
होली मिलन में डॉ सुशील चंद्र मिश्रा, विनोद शुक्ला, राकेश तिवारी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे, डॉ मनीष चौहान, डॉ बृजेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश भदोरिया, ग्राम प्रधान सर्वेश पांडे, समाजसेवी हरियल सिंह, विजय रस्तोगी, व्यापारी नेता अतुल गुप्ता,शिक्षक नेता राम मोहन सिंह, सभासद संजय सिंह, डॉ अशोक श्रीवास्तव आदि ने आखरी तक लठमार होली का आनंद लिया।