उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath बुधवार सिद्धार्थनगर Siddharthnagar में ‘सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023’ ‘Siddharthnagar Festival-2023’के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सीएम योगी CM Yogi Adityanath ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर महोत्सव Siddharthnagar Festivalके माध्यम से जनपद को एक विशिष्ट पहचान मिली है। प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थनगर Siddharthnagar के काला नमक चावल black salt rice को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना में शामिल किया है। यहां के काला नमक चावल black salt rice की मांग देश व दुनिया में है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से विभिन्न आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म पर काला नमक चावल उपलब्ध है। आज जनपद सिद्धार्थनगर ने अपनी पुरातन पहचान को फिर से वैश्विक मंच पर स्थापित किया है।

जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार

मुख्यमंत्री Chief Ministerने कहा कि वर्ष 2017 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने जनपद सिद्धार्थनगर में अनेक विकास कार्य किये हैं। ‘एक जनपद, एक मेडिकल काॅलेज’ medical college की तर्ज पर जनपद सिद्धार्थनगर में पं. माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर मेडिकल काॅलेज बनकर तैयार है। यह मेडिकल काॅलेज medical college उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्र बनेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि करुणा और मैत्री के प्रतीक भगवान बुद्ध ने अपने शुरुआती 29 वर्ष यहीं व्यतीत किये। इस कारण जनपद का नामकरण सिद्धार्थनगर हुआ। जनपद सिद्धार्थनगर का गठन वर्ष 1988 में हुआ है। यह जनपद विगत 03 दशक तक लगातार उपेक्षा का दंश झेलता रहा। जनपद में विकास दूर था। इन्सेफेलाइटिस से यहां हजारों बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होती थी। युवा पलायन करते थे। पलायन रोकने के लिए प्रदेश सरकार यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है।

विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करते सीएम योगी।

यहां के नौजवान रोजगार की अनेक सम्भावनाओं से जुड़ेंगे : सीएम योगी

मुख्यमंत्री Chief Minister ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर में भी एक नया मानक गढ़ने का कार्य प्रारम्भ हुआ है। आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जब धरातल पर यहां दिखेगा, तब यह आकांक्षात्मक जनपद नहीं, बल्कि विकास की प्रक्रिया के साथ विकसित जनपदों की तर्ज पर आगे बढ़ता हुआ दिखायी देगा। यहां के नौजवान रोजगार की अनेक सम्भावनाओं से जुड़ेंगे। उद्यमियों, निवेशकों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रुचि लेकर जनपद सिद्धार्थनगर का कायाकल्प करने का कार्य किया है। सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने से सब कुछ सम्भव है।

इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारी को पूरी तरह समाप्त होने की ओर अग्रसर

मुख्यमंत्री Chief Minister ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में लोग जुलाई से लेकर नवम्बर तक इन्सेफेलाइटिस encephalitis बीमारी के भय व दहशत में जीते थे। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज इस क्षेत्र से इन्सेफेलाइटिस encephalitisजैसी बीमारी को पूरी तरह समाप्त होने की ओर अग्रसर है। इन्सेफेलाइटिस encephalitis से भय और दहशत का माहौल खत्म हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना pandemic corona पर प्रभावी नियंत्रण कैसे होना चाहिए यह जनपद सिद्धार्थनगर व उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री Prime Ministerके नेतृत्व और मार्गदर्शन में करके दिखाया है।

सिद्धार्थनगर नीति आयोग के तय पैरामीटर से ऊपर उठकर विकास की तरफ बढ़ रहा

मुख्यमंत्री Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री Prime Ministerके नेतृत्व में देश दुनिया में एक नयी ताकत के रूप में उभर रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। उत्तर प्रदेश ने देश में एक नयी पहचान बनायी है। जनपद सिद्धार्थनगर आकांक्षात्मक जनपद से ऊपर उठ रहा है। विगत 03-04 वर्षाें में जनपद ने विकास कार्याें में एक नयी गति प्राप्त की है। नीति आयोग के तय पैरामीटर से ऊपर उठकर जनपद सिद्धार्थनगर विकास की एक नयी गति के साथ आगे बढ़ रहा है।

सीएम ने काला नमक चावल के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री Chief Minister ने काला नमक चावल black salt rice के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने सिद्धार्थनगर महोत्सव के ‘लोगों’ को बनाने वाले छात्र को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा कपिलवस्तु गीत गाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *