वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज उत्तर प्रदेश का आम बजट पेश करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी पेपर लेस बजट पेश किया जाएगा। योगी सरकार 2.0 विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करेगी। इसका आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।
वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट में मंजूरी के लिए बजट ले जाने से पहले अपने घर पर पूजा की। विधानसभा में बजट पेश करने से पहले यूपी कैबिनेट इसे मंजूरी देगी। कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी। बजट के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।