आज सुबह-सुबह लोगों को महंगाई ने एक और झटका दिया है।अमूल Amul ने अपने सभी पैकेट दूध packet milkके दाम 3 रुपये प्रति लीटर Rs 3 per liter बढ़ा दिए हैं। गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल Gujarat Dairy Co-operative Amulने दूध के दाम में इजाफा increase in the price of milk करने का एलान declare कर दिया है।नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। यह दूध milk का सेवन करने वालों के लिए बुरी खबर है। अब एक लीटर अमूल का दूध milk 54 रुपये का मिलेगा। इससे पहले अमूल Amul ने पिछले साल अक्तूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अब इतनी चुकानी होगी कीमत

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, जिसे अमूल के नाम से जाना जाता है, ने घोषणा की है कि उसने दूध की दरों में 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड की नई दरें 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगी, जबकि अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि अमूल ताजा के एक लीटर दूध की कीमत 54 रुपये, जबकि अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये, अमूल गाय के एक लीटर दूध की कीमत 56 रुपये हो गई है, जबकि अमूल गाय के दूध आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर होगी।वहीं, फूल क्रीम दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर का मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में बेचे जाने वाले अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। मदर डेयरी ने पिछले साल पांचवीं बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। इसके साथ ही इस साल इसके दूध के दाम नौ रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है।

भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त लगातार तीसरी बार बने एमलएली https://smupnews.com/2023/02/bjp-candidate-jaipal-singh-became-amli-for-the-third-time-in-a-row/

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *