अपना दल एस के प्रदेश सचिव दिलीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी पटेल तथा क्षेत्रीय लोगों ने मिर्जापुर में केंद्र प्रभारी हलिया प्रथम के विरुद्ध धान खरीद में व्यापक पैमाने पर अनियमितता और धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिले के सांसद अनुप्रिया पटेल व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।


बिचौलियों से धान खरीद करने का आरोप


केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में टोकन रजिस्टर में अनियमितता, कटिंग तथा टोकन में क्रमांक तोड़ने एवं बिचौलियों से खरीद करने का आरोप लगाया गया है। यही नहीं फर्जी इन्तखाप लगाकर धान खरीद किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।


अनियमित तरीके से दिया जा रहा टोकन


आरोप लगाया गया है कि हलिया द्वितीय में नई तैनाती 27 दिसंबर से होने पर उक्त केंद्र पर बिचौलियों की अनुपस्थिति इसके सबल प्रमाण हैं, क्योंकि टोकन केंद्र प्रथम के प्रभारी द्वारा लगाए जा रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र प्रथम पर बिचौलियों का अनियमित तरीके से टोकन लगाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *