आजमगढ़- उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और सर्दी से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।इसी को देखते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। साथ दो दिन स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने जारी किया यह आदेश
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए 3 व 4 जनवरी को जनपद के सीबीएससी, आईसीएससी, यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा अनुभाग व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों व कॉलेजों में शैक्षणिक कार्य बंद किये जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया है।