गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना इलाके में इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात्रि में करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गन्नौर भट्टे से उप्र के हरदोई मजदूर लेकर जा रहा था

एसीपी ने बताया कि एक कैंटर हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर भट्टे से उप्र के हरदोई मजदूर लेकर जा रहा था। कैंटर में कुल 37 लोग सवार थे, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। जब इस्टर्न पेरीफेरल हाईवे के किनारे गांव रेवाड़ी के पास कुछ मजदूर व चालक कैंटर को सड़क के बाई तरफ खड़ा करके लघुशंका के लिए उतरे तभी बागपत की तरफ से आए ट्रक ने कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। कैंटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबिक 25 लोग घायल हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया

घटना की सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया। एसीपी ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह सब भट्टे पर काम करने वाले लोग हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इरशाद (20) पुत्र ईश्वर, नाजुमन (60) पत्नी ईश्वर, सबीना (21) पत्नी नौशाद, माया देवी (40) पत्नी महेंद्र सिंह हैं। ये सभी मरने वाले गांव मझला कुमरूआ थाना मझला जनपद हरदोई के निवासी हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इनका अस्पताल में चल रहा इलाज

एसीपी ने बताया कि हादसे में घायलों की पहचान शंकर उम्र 70 वर्ष पुत्र नन्हे, सुनहरा उम्र 20 वर्ष पुत्री इरसाद, महेंद्र उम्र 48 वर्ष पुत्र शंकर,रुचि उम्र 16 वर्ष पुत्री महेंद्र, हास्नूर उम्र 3 वर्ष पुत्र इरफान, रूबी उम्र 22 वर्ष पत्नी इरफान , शबनुर उम्र 5 वर्ष पुत्र इरफान निवासी हरदोई, सुलेमान 28 वर्ष पुत्र ताहिर, शाहिद 22 वर्ष पुत्र ताहिर, शाद मोहम्मद 34 वर्ष पुत्र फतेह, खुशनुमा 22 वर्ष पुत्री आबिद, फलकनूर 03 वर्ष पुत्री सोनू, अयान 05 वर्ष पुत्र सोनू के रूप में हुई।

इसके अलावा फैजान 01 वर्ष पुत्र सोनू, चुन्नू 30 वर्ष पुत्र इरशाद, रासना 25 वर्ष पुत्री शाहिद, अंसिका 12 वर्ष पुत्री याकूब, नन्ही 35 वर्ष पत्नी याकूब, चांद बाबू 01 वर्ष पुत्र याकूब, सुनैनी उम्र 08 वर्ष पुत्री याकूब, गुफरान 04 वर्ष पुत्र छन्नू, खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पत्नी चिन्नू, फलक उम्र 3 वर्ष पुत्री इरशाद तथा शान मोहम्मद उमर 13 वर्ष पुत्र चिन्नू निवासी शाहजहांपुर के रूप में हुई हैं। सभी घायलों का इलाज संजयनगर और जीटीवी दिल्ली में चल रहा है और घायल खतरे से बाहर हैं।

शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बरामद किया। अभी तक मृतकों में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास है।

यह घटना रविवार की सुबह 4:30 बजे राज इंटर कॉलेज के सामने बेटा हाजीपुर में उसे समय हुई जब शामली से ट्रेन दिल्ली जा रही थी। सुबह को छह बजे लोगों ने रेलवे लाइन पर तीन युवकों के शव पड़े देखें तो सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों में दो के पास से की-पैड वाले मोबाइल बरामद हुए हैं। मोबाइल से ही पहचान करने की प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *