लखनऊ। एसटीएफ यूपी को जनपद मुरादाबाद में अवैध रूप से संचालित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, एल्कोहल, क्यूआर कोड रैपर आदि एवं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेन्द्र पुत्र नन्दराम, निवासी शहजादी सराय, थाना कोतवाली सम्भल, सम्भल । (गैग लीडर), हरिज्ञान पुत्र भगवानदास, निवासी ग्राम रायपुर, थाना कैला देवी, जनपद सम्भल, सुरेन्द्र पुत्र मुन्नालाल, निवासी ग्राम खाता, थाना रजबपुर, जनपद अमरोहा है।

भारी मात्रा में नकली शराब व अन्य उपकरण बरामद, तीन गिरफ्तार

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इनके कब्जे से 450 लीटर एल्कोहल, 69,200 अदद विभिन्न ब्राण्ड के ढक्कन , 20,000 पन्नी ढक्कन सील करने वाली, 25,000 नकली क्यूआर कोड होलोग्राम, एक डिब्बी नकली शराब बनाने में प्रयुक्त रंग, 2500 रैपर रायल स्टैग, दो परखनली, 29 शीशी 175 एमएल (देशी शराब फाइटर ब्रांड) 58 शीशी खाली 175 एमएल देशी व अंग्रेजी शराब, 10-10 फ्रूटी/08पीएम टेट्रा पैक, तीन मोबाइल, 3200 रुपये नकद बरामद किया है। इन्हें मकान नम्बर ई-69 की दीवार के बराबर में खाली प्लाट, सेक्टर 16, नया मुरादाबाद, थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद रविवार की रात गिरफ्तार किया गया।

नकली शराब बनाने व बिक्री करने की सूचना पर सक्रिय हुए एसटीएफ

एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नकली शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद अली, मु.आ. मिरिजेश पोसवाल, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, आ. संजय यादव, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवई प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

मुरादाबाद में नकली फैक्ट्री संचालित करने की मिली सूचना

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद मुरादाबाद में अवैध रूप से नकली शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसमें विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बनायी जा रही है एवं आस-पास के जनपदों में उसकी सप्लाई की जा रही है।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जनपद मुरादाबाद के थाना क्षेत्र मझोला अन्तर्गत मकान नम्बर ई-69 की दीवार के बराबर में खाली प्लाट, सेक्टर 16. नया मुरादाबाद में चल रहे अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से उपराक्त बरामदगी हुई।

देशी शराब के ठेको पर सप्लाई करने का कर रहे थे काम

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह विगत काफी समय से अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। इनके द्वारा विभिन्न ब्राण्डों के रैपर, होलोग्राम, ढक्कन आदि का प्रयोग करके अवैध शराब तैयार किये जाते थे, जिसको अलग-अलग साइज के शीशी में भरकर देशी शराब के ठेको पर सप्लाई किया जाता था।

देशी शराब की दुकान नन्हेरा अल्यारपुर थाना अमरोहा देहात अमरोहा अनुज्ञापी मदनपाल सिंह, देशी शराब की दुकान शाहपुर थाना डिडौली अमरोहा, अनुज्ञापी खलील अहमद, ठेका देशी शराब शेरगढ थाना गजरौला जनपद अमरोहा सेल्समेन विपिन चौहान, ठेका देशी शराब मण्डी चौक अमरोहा थाना अमरोहा कोतवाली, अमरोहा सेल्समेन इमरान व ठेका अंग्रेजी शराब मण्डी अमरोहा, थाना कोतवाली अमरोहा, अमरोहा सेल्समैन यादव जी आदि शराब की दुकानों में सप्लाई करके आर्थिक लाभ कमाते थे।

उत्तराखण्ड से लाते थे एल्कोहल

काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड निवासी वाय सहाब उर्फ मोनू नाम के व्यक्ति से मण्डी गेट पर एल्कोहल की 50 लीटर की केन 15 हजार रूपये में खरीदते थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद में मु०अ०सं० 486/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि व 60 (2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मझोला जनपद मुरादाबाद द्वारा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *