जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) 2024 तक बीजेपी की कमान संभालेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को डेढ़ साल का विस्तार दिया है। जेपी नड्डा (JP Nadda)को एक्सटेंशन जून 2024 तक के लिए किया गया है।पार्टी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि बतौर बीजेपी प्रेसिडेंट नड्डा का कर्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि पहले से ही ये अटकले लगाई जा रही थी की लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी जेपी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दे सकती है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जेपी नड्डा (JP Nadda)के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है। राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है। सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है।
अब नड्डा (JP Nadda)जून 2024 तक अध्यक्ष बने रहेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।शाह ने कहा कि नड्डा जी के नेतृत्व में हम 9 राज्यों में जीतकर आएंगे। 2024 में लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। मुझे विश्वास है कि मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में और भी बड़े बहुमत से जीतेगी और एक बार फिर मोदी जी देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में करेंगे। बता दें कि नड्डा का पार्टी प्रमुख के रूप में तीन साल का कार्यकाल इस साल 20 जनवरी को समाप्त होने वाला है।