लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी व्यस्तता के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। अमित शाह ने अमौसी एयरपोर्ट के निकट होटल हॉलीडे इन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और अवध क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं के साथ अमित शाह ने की चुनावी मंत्रणा

अवध क्षेत्र में लोकसभा की 15 सीटें हैं जहां पर चौथे व पांचवें चरण में मतदान होना है। अमित शाह की अध्यक्षता में अवध क्षेत्र की लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गयी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अवध क्षेत्र की 15 में 12 लोकसभा सीटों पर विजय हासिल की थी।

इसलिए इस बार पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती भी भाजपा के समक्ष है। बैठक में अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें और अति आत्मविश्वास से बचें। वहीं नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं के साथ-साथ बूथस्तरीय कार्यक्रमों को भी प्राथमिकता के साथ संपन्न करायें।

अयोध्या में प्रस्तावित पीएम मोदी के रोड शो को लेकर की पूछताछ

उन्होंने किस लोकसभा में दूसरे प्रदेश के किन नेताओं को कहां भेजा जाय, इस बारे में भी सुझाव लिया। इसके अलावा पांच मई को अयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियों के बारे में भी पूछताछ की गई। वहीं आज अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा में भाषण के दौरान उनके केन्द्र में सपा ही रही।बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्या, क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध कमलेश मिश्रा के अलावा अवध क्षेत्र में आने वाली लोकसभा सीटों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *