लखनऊ । लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कन्नौज के पास पांच बजे गोरखपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली जाते समय निजी बस डिवाइडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

40 सवारियां लेकर दिल्ली निजी बस जा रही थी

मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गोरखपुर से 40 सवारियां लेकर दिल्ली निजी बस जा रही थी। जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव के पास 208 किलोमीटर पर अचानक चालक को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार बस डिवाडर से टकराने के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला।

मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई

इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 18 घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है। पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *