लखनऊ । रविवार को आयोजित आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले चार अभ्यर्थियों को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।अभियुक्तों का नाम अमित कुमार पुत्र अरविंद सिंह निवासी ग्राम सुभाष नगर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज, जयप्रकाश पुत्र भारत सिंह ग्राम व पोस्ट दीगानेर थाना ताजगंज जिला आगरा, विकास बिश्नोई पुत्र खीयराम बिश्नोई निवासी ग्राम देचू थाना चोमू जिला जोधपुर राजस्थान,अभिषेक पुत्र सुभाष चंद्र निवासी ग्राम बरोला थाना सदर जिला पलवल है। इनके कब्जे से चार ब्लूटूथ डिवाइस, चार प्रवेश पत्र की छायाप्रति बरामद किया है।

गिरोह के काफी दिनों से सक्रिय होने की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी लखनऊ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि वर्तमान समय में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोहों के सदस्य सक्रिय है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस द्वारा बाहर बैठे साल्वरों के माध्यम से नकल कराते है, इसके एवज में मोटी लेते है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाइयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते एसटीएफ ने पकड़ा

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उ.नि. विनोद सिंह, मु.आ. रूद्र नारायण, रवि, विजय कुमार की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि रविवार को आयोजित होने वाले आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सेना के अधिकारियों को इस बात से अगवत कराते हुए आर्मी इन्टेलीजेन्स लखनऊ टीम के साथ मिलकर आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से चार अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ लिया गया।

प्रश्न पत्र हल कराने के बदले लेते थे पांच-पांच लाख रुपये

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह आर्मी की परीक्षाओं की तैयारी करते थे इस दौरान कुछ अन्य छात्रों ने हमे बताया कि एके सिंह निवासी आगरा व कुनाल निवासी दिल्ली द्वारा 25-30 हजार में छात्रों को नकल करने वाला डिवाइस दिया जाता है एवं सम्बन्धित परीक्षा में उसी डिवाइस के माध्यम से प्रश्न पत्र हल कराने के बदले 5-5 लाख रुपये लिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कैण्ट, लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *