युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार देना तथा प्रदेश में उद्योगों को उनकी जरूरत के अनुरूप कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। अब सुधरी हुई कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति एवं उद्योगों की मद्दगार नीतियों व अनुकूल वातावरण के कारण देश-विदेश के निवेशकों का रूझान प्रदेश में बढ़ रहा है। उद्यागों को चलने के लिए कुशल जनशक्ति की उपलब्धता एक बड़ी आवश्यकता है तथा इसी को देखते हुए सरकार ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और तेजी से तथा अधिक उपयोगिता के साथ बढ़ाने का संकल्प लिया है। उक्त बातें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने वृह्द रोजगार (रोजगार उत्सव) मेले में कहीं।

पिछले पांच वर्षों में 7 लाख 50 हजार युवाओं को दिलाया रोजगार

मंत्री कपिल देव अग्रवाल व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से राजकीय आईटीआई अलीगंज के परिसर में आयोजित वृहद रोजगार (रोजगार उत्सव) मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने वृहद रोजगार मेले का फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षों में 7 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया है, इनमें पिछले 02 वर्ष भी सम्मिलित हैं, जिनमें कोविड प्रोटोकाॅल के कारण रोजगार मेले तथा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित रहा है, जिस कमी को इस वर्ष पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मिशन तथा आईटीआई द्वारा 1250 से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश में किया जा चुका है, जिसमें 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इसके अलावा 5,800 से अधिक युवाओं को अप्रेटिंसशिप की सुविधा उद्यागों में उपलब्ध करायी गयी है, जबकि 20 हजार से अधिक युवाओं को डुअल ट्रेनिंग माॅड्यूल के जरिये रोजगार के साथ प्रशिक्षण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। पिछले दो वर्ष में आॅन जाॅब टेªनिंग के अन्तर्गत 1 लाख 30 हजार युवाओं को उद्योगों में आनजाॅब प्रशिक्षण दिया गया है।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हम प्रदेश के युवाओं के लिए विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध कराएंगें। नई शिक्षा नीति के साथ कौशल विकास के प्रशिक्षण को जोड़ने के बिन्दु पर मंत्री ने कहा कि इस वर्ष 150 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा 54 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कौशल प्रशिक्षण की कक्षाएं संचालित की जा रही है, ताकि उन्हें समग्र शिक्षा की अवधारणा से जोड़ा जा सके, इस वर्ष 26 हजार छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा नये पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण आरम्भ करने के विषय पर बोलते हुए कौशल विकास मंत्री ने कहा कि इस वर्ष ड्रोन टेक्नोलाॅजी तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी फ्यूचर एज स्किल्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पादों से संबंधित जाॅब-रोल में भी कौशल उन्नयन की कार्यवाही की जा रही है। उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों तथा स्टार्टअप इकाईयों को भी मिशन के साथ जोड़ा जा रहा है।

मेले की समाप्ति पर प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा सभी रोजगार मेले में भाग लेने वाली सभी कम्पनियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया तथा रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि इस संस्थान में प्रत्येक माह लगभग 5 रोजगार मेले लगाये जा रहे है आईटीआई उत्तीर्ण एवं अन्य युवायों को रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिलाया जा रहा है, उसी का परिणाम रहा है कि इतनी ज्यादा कम्पनियां और अभ्यर्थी का प्रतिभाग करना आज के रोजगार मेले में दिख रहा है।एमए खां ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आॅफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 8500 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें कुल 108 कम्पनियों ने 4743 अभ्यर्थियाें को रोजगार के लिए जाॅब आफर किया।

रोजगार मेले में नीरज बोरा, क्षेत्रीय विधायक, लखनऊ उत्तरी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र शर्मा (आई.ए.एस.), प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उप्र द्वारा किया गया। आन्द्रा वामसी (आई.ए.एस.), मिशन निदेशक, उप्र कौशल विकास मिशन, लखनऊ एवं हरिकेश चौरसिया (आई.ए.एस.), निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र, लखनऊ, नीरज कुमार, अपर निदेशक, प्रशिक्षण/शिशिक्षु, भगवत दयाल, संयुक्त निदेशक, प्रशि/शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, एके प्रजापति, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय जिला सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ, राजीव यादव, सहायक निदेशक, कौशल विकास, ओपी सिंह प्रधानाचार्य, शिव राम कृष्णा, प्रधानाचार्य एवं संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य की गरिमामयी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *