लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला तथा जनपद बांदा से 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त रिंकू राठी को थाना बबेरू जनपद बांदा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। इसके कब्जे से दो माबाइल फोन, आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 14 00 रुपये नकद बरामद किया है।
काफी दिनों से तलाश में एसटीएफ की टीम
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में राजकुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक फील्ड यूनिट नोएडा के पर्यवेक्षण तथा नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट नोएडा के नेतृत्व मे उप-निरीक्षक अवध नारायण चैधरी व उप-निरीक्षक दीपक तोमर एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
बांदा पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
अभिसूचना संकलन के दौरान 7-03-2024 को एक सूचना प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एवं थाना बबेरू जनपद बांदा उत्तर प्रदेष के मु0अ0सं0 355/2023 धारा धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी रिंकू राठी पुत्र स्व गजेन्द्र सिंह उपरोक्त ग्रेटर नोएडा में किसी शादी समारोह मे आने वाला है। इस सूचना को थाना बबेरू जनपद बांदा से साझा किया गया और सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ नोएडा एवं थाना बबेरू जनपद बांदा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रिंकू राठी उपरोक्त को दुर्गा टाकीज गोलचक्कर से ग्राम मलकपुर की तरफ जाने वाले रास्ता थाना क्षेत्र सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब व नशीली दवाओं की करता था तस्करी
गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू राठी उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 1998 से मेरठ मे ट्रान्सपोर्ट एजेंसी पर लगभग 8 वर्ष ट्रक चलाया तथा वर्ष 2010 मे हरिद्वार के इन्डस्ट्रीयल एरिया मे राठी कार्गो ट्रान्सपोर्ट मूवर्स के नाम से ट्रान्सपोर्ट खोला तथा इसका साथी इंचौली मेरठ निवासी अमित भी इसके ट्रान्सपोर्ट पर ड्राईवर का काम करता था। जिसके अवैध शराब व नशे तस्करों से सम्बन्ध थे। जिनके साथ मिलकर यह भी अपनी गाड़ियों/ट्रकों मे अन्य सामान के साथ साथ शराब व अवैध नशीली दवाईयों को छिपाकर तस्करी करने लगा जिनके बदले में इसे अच्छे पैसे मिलने लगे।
राजस्थान में पंद्रह दिन रहा जेल में
वर्ष 2018 मे इसका साथी अमित जब ट्रक लेकर गाड़ी में गद्दे भऱकर कलकत्ता जा रहा था तो रास्ते मे अमित ने बरेली से अवैध नशीली कफ सिरप की बडी खेप ट्रक मे छिपाकर लाद ली जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया था। अमित के साथ-साथ रिंकू राठी भी जेल गया था व 04 माह तक जेल में रहा। जेल से छुटने के बाद इसने मोदीनगर गाजियाबाद में राठी ट्रान्सपोर्ट के नाम से ट्रान्सपोर्ट एजेन्सी खोल ली तथा हरियाणा के शराब तस्करों के साथ मिलकर हरियाणा व चण्डीगढ मे बनी अवैध शराब को गुजरात, बिहार, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में भारी मुनाफे के साथ तस्करी करने लगा । वर्ष 2021 में अवैध शराब की तस्करी करते समय थाना सदर जनपद चित्तोडगढ राजस्थान पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जिसमें अमित व रिंकू राठी पकडे़ गये व करीब 15 दिन तक जेल में रहा।
गाड़ी पर लादकर बिहार ले जा रहे थे तस्करी करने
वर्ष 2022 मे रोहतक से अवैध शराब लादकर पटना बिहार में तस्करी के लिये गाड़ी लेकर जा रहे थे जिसे बिहार पुलिस ने पकड़ा था तथा थाना दुर्गावती जिला भबुआ बिहार मे अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जब यह वर्ष 2023 में हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी के लिये जा रहा था तो थाना चिरगांव जनपद झांसी मे पुलिस ने पकड लिया व थाना चिरगांव मे मु0अ0सं0 210/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60(1),63 व 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया था । इसी प्रकार अवैध शराब की तस्करी करते समय थाना बासा जनपद आनन्द गुजरात मे भी पकड़ा गया जिसमे गुजरात पुलिस द्वारा अवैध शराब पकड़कर मुअसं 11215038230520/2023 धारा 65ए, 65ई, 81,83,108,98(2), 116बी, आबकारी अधिनियम 465,467,471,120बी भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें यह वर्तमान में वांछित है।
ओडिशा बार्डर से गांजा तस्करी का करता था काम
वर्ष 2023 मे ही इसकी जान पहचान रोहतक हरियाणा निवासी मनीष से हुई जो आन्ध्र प्रदेश व ओडिशा बार्डर से गांजा तस्करी का काम करता था, उसके साथ मिलकर अवैध गांजे की तस्करी जो दिल्ली एनसीआर व हरियाणा क्षेत्र में करने लगा। वर्ष 2023 इसके साथियों को थाना बबेरु जनपद बांदा पुलिस के द्वारा अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना बबेरु पर मु0अ0सं0 355/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमे यह वांछित चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू राठी उपरोक्त को थाना बबेरू, जनपद बांदा में मुकदमा दर्ज किया गया है।