बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्वस कार्यक्रम का आयोजन जनपद फर्रुखाबाद के लोहिया संयुक्त चिकित्सालय (महिला) परिसर में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अनिल चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ. दीपक कटारिया उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. माथुर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ कैलाश दुल्हानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला), फतेह चन्द्र वर्मा जिला महामंत्री एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शमसाबाद द्वारा अस्पताल में जन्मी कुल 19 बेटियों की माताओं/अभिभावकों के साथ केक काटकर किया गया।

इस दौरान सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में जन्मी 19 नवजात बालिकाओं को हिमालया/जॉन्सन बेबी किट, गर्म कपड़े, मिठाई एवं अमरूद का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटे एवं बेटी में कोई भेद नहीं होना चाहिए। समाज के विभिन्न उच्च पदों पर बेटियां परचम लहरा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रपति एक महिला हैं, उ.प्र. की राज्यपाल भी एक महिला हैं। बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

सांसद ने कहा कि जिस तरह हम बेटों को शिक्षा प्रदान करते हैं, उसी तरह बेटी को भी अच्छी शिक्षा प्रदान करें बल्कि हर क्षेत्र में बेटी को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत माह दिसम्बर तक प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे सोमवार को एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा।जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे विस्तृत जानकारी देकर सभी को ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ कैलाश दुल्हानी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के विषय में जानकारी दी और कहा कि बेटी हर रूप में हमारा घर संवारती है। बेटा-बेटी में भेद नहीं होना चाहिए। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सर्वेश कुमार, महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा, जिला समन्वयक कुमोदिनी रमन, निर्मला राजपूत, केन्द्र प्रशासक पूजा, रागिनी, विजेता, अखलेश कुमार, प्रवीन गुप्ता, सुनील वर्मा तथा प्रोबेशन विभाग के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *