लखनऊ । यूपी के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई।  हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

कार में सवार होकर जैतीपुर जा रहे थे परीक्षा देने

पुलिस के मुताबिक एक इको कार में सवार होकर कई छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए जैतीपुर जा रह थे। कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का पहिया फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास काम करने वाले लोग दौड़ पड़े और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी।

छात्रों की पहचान बरेंडा निवासी के रूप में हुई

मृतक छात्रों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में हुई। जबकि घायल छात्र बरेंडा गांव के रहने वाले रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति आदि हैं।एसपी सिटी ने बताया कि घायलों छात्रों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बायलर फैक्ट्री का बायलर फटने से दो श्रमिकों की मौत, तीन घायल

मेरठ के इंचोली के फिटकरी गांव स्थित टायर फैक्ट्री का बायलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिटकरी गांव में टायर फैक्ट्री है, जिसमें सोमवार रात 12 कर्मचारी काम कर रहे थे। सुबह करीब पांच बजे गैस लीक होने से बायलर फट गया । जिसमें काम कर रहे श्रमिक प्रवीण और शंकर निवासी फिटकरी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *